/sootr/media/post_banners/67f8d035a875a0faf9bb3b5309b001c7ed8690f69628731e781fedd90047c148.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। यहां डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया। दूसरे पक्ष ने एसपी को आवेदन देकर दबाव में कार्रवाई करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टरों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, वहीं एसपी ने परिजनों की तरफ से मिले आवेदन पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
डॉ. दुबे की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया
दरअसल शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे मरीज के साथ पहुंचे परिजनों और डॉक्टरों में किसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई। परिजनों ने यहां मौजूद डॉ. विपिन कुमार दुबे और स्टाफ से अभद्रता करते हुए हाथापाई की गई की इसके बाद अन्य कक्ष में बैठे डॉक्टर और चौकी पर बैठे पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर विवाद शांत करवाया। डॉ. दुबे की रिपोर्ट पर आरोपी आरिफ, मोहम्मद फिरोज सहित शादाब के खिलाफ भादंवि की धारा 332, 353, 294, 506 और 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हमारे ऊपर दबाव में प्रकरण दर्ज किया
इधर मरीज की पत्नी और परिजन ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया और मामले की निष्पक्ष जांच करने के बात करते हुए डॉक्टरों द्वारा मारपीट करने और दबाव में प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी चेक कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस हमें अस्पताल में बनी चौकी में ले गई थी वहां भी डॉक्टरों ने हमारे साथ मारपीट की है।
यह खबर भी पढ़ें
हमारी जान को खतरा बना रहता है
डॉ. विपिन दुबे ने इस मामले में बताया कि मरीज हाइपर हो रहा था, जांच के दौरान ही मरीज ने नर्स के साथ झूमाझटकी शुरु कर दी। हमने पहले ही मरीज को एडमिट करने का बोल दिया था, लेकिन शुरुआती जांच के पहले ही मरीज ने चिल्लाना कर दिया कि मेरा इलाज नहीं हो रहा है। ऐसा रोज ही होता है, अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था भी नहीं है। हमारी जान को खतरा है।
कार्रवाई की जाएगी
एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि आज का प्रकरण है जिला अस्पताल में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज हुई है मामले में संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।